Google Gmail का password बदलने के लिये सबसे पहलेmail.google.com पर अपने Gmail account में login करें।

अपनी ID password डालकर Sign In करें।

Settings में जाकर Account Tab पर क्लिक करें।

Account तब खोलकर Change password पर क्लिक करें। और change password पर क्लिक करते ही एक नया पेज ख्ाुल जायेगा। इस पेज में दोबारा से अपना password भरें।

अब Gmail अपने आप नया Password डालने को कहेगा, दोनो fields में नया password डाल कर, CHANGE PASSWORD पर क्लिक कर दें।

Change password पर क्लिक करते ही आपका password बदल जायेगा।