Monday, 22 February 2016

Gmail का Password कैसे बदले

Google Gmail का password बदलने के लिये सबसे पहलेmail.google.com पर अपने Gmail account में login करें।
password-bhare
अपनी ID password डालकर Sign In करें।
Sign in करने के बाद ऊपर दायी ओर बराबर में जाकर gear gear-button बटन पर क्लिक करें। एक dropdown खुल जायेगा, इस dropdown में से Settings पर क्लिक करें।
setting-khole
Settings में जाकर Account Tab पर क्लिक करें।
change-password-click-kare
Account तब खोलकर Change password पर क्लिक करें। और change password पर क्लिक करते ही एक नया पेज ख्‍ाुल जायेगा। इस पेज में दोबारा से अपना password भरें।
password-dobara-dale
अब Gmail अपने आप नया Password डालने को कहेगा, दोनो fields में नया password डाल कर, CHANGE PASSWORD पर क्लिक कर दें।
naya-password-dale
Change password पर क्लिक करते ही आपका password बदल जायेगा।

No comments:

Post a Comment