Computer Gk

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
डॉट कॉम किस प्रकार के संगठन की वेबसाइट को दर्शाता है?
A. कॉमर्शियल
B. कॉम्प्लेक्स
C. कम्पनी
D. कार्गो 
Answer: A
कॉपी करने के लिए निम्न में से किस शॉर्टकट का प्रयोग किया जाता है?
A. Ctrl + C
B. Ctrl + X
C. Ctrl + V
D. इनमें से कोई नहीं 
Answer: A
विण्डोज़ सॉफ़्टवेयर का निर्माण किसके द्वारा किया गया?
A. आईबीएम (IBM)
B. इनफ़ोसिस 
C. विप्रो
D. माइक्रोसॉफ्ट 
Answer: D
निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है?
A. BASIC
B. COBOL
C. FORTRAN
D. PASCAL 
Answer: C
किसे कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है, जहाँ सभी अभिकलन किये जाते हैं ?
A. केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई
B. मुद्रक
C. कुंजीपटल
D. मॉनीटर 
Answer: A
शॉर्टकट कुंजी Windows लोगो + E का प्रयोग किया जाता है?
A. चयन करने को पुनर्स्थापित खिड़कियाँ
B. खोलें मेरा कम्प्यूटर
C. खोलें कोई फ़ाइल या फ़ोल्डर
D. कम्प्यूटरों के लिए खोजें 
Answer: B
इनमें से कौन-सा छोटा और एकल साइट का नेटवर्क हैं?
A. LAN
B. DSL
C. RAM
D. USB 
Answer: A
निम्नलिखित में से कौन ध्वनि तरंगों को ऑडियो संकेत में कनवर्ट करते हैं?
A. माइक्रोफ़ोन
B. माइक्रोप्रोसेसर
C. कुंजीपटल
D. इनमें से कोई नहीं 
Answer: A
किसी भी नेटवर्क के मूल अंग हैं?
A. टर्मिनल
B. दूरसंचार प्रोसेसर
C. दूरसंचार चैनल एवं माध्यम
D. उपर्युक्त तीनों 
Answer: D
3.5 इंच वाली फ्लॉपी डिस्क की क्षमता कितनी होती है ?
A. 1.40 MB
B. 1.44 MB
C. 1.44 GB
D. 1.40 GB
Answer: B
निम्न में से कौनसा कंप्यूटर का अभिन्न हिस्सा नहीं है ?
A. CPU
B. माउस
C. UPS
D. मॉनिटर
Answer: C
निम्न में से कौन CPU का भाग नहीं है ?
A. प्राइमरी स्टोरेज
B. रजिस्टर
C. कंट्रोल यूनिट
D. ALU
Answer: A
KYC का पूर्ण रूप क्या है ?
A. Keep your customers cool
B. Keep your cool
C. Know your customers
D. Know your credit
Answer: C
कंप्यूटर और फ़ोन की भिन्नता का मिलान करने वाली डिवाइस कौन सी है ?
A. LAN
B. वैंड रीडर
C. TCP/IF
D. मॉडेम
Answer: D
निम्न में से डेटा ट्रांसमिशन की सबसे तेज स्पीड का निरूपण कौन करता है ?
A. bps
B. gbps
C. kbps
D. mbps

Answer: B
"0" और  "1" पर आधारित नंबर सिस्टम को क्या कहते हैं?
बाइनरी सिस्टम 
बाइट सिस्टम 
नंबर सिस्टम 
हेक्साडेसीमल सिस्टम 
Answer: A
बार कोड रीडर ---------- का एक उदाहरण है ।
A. प्रोसेसिंग डिवाइस
B. स्टोरेज डिवाइस
C. इनपुट डिवाइस
D. आउटपुट डिवाइस
Answer: C
माउस या कीबोर्ड की सहायता से कंप्यूटर ---------- प्राप्त करता है ।
A. इन्सर्ट
B. इंस्ट्रक्शन
C. गाइड
D. इनपुट
Answer: D
एक बिलियन करैक्टर को निम्न में से कौन निरूपित करता है ?
A. बाइट
B. गीगाबाइट
C. किलोबाइट
D. मेगाबाइट
Answer:B
कॉल का क्या अर्थ है ?
A. यह इंटरनेट की शब्दावली है
B. संभावित ग्राहक से संपर्क करना
C. कॉल सेंटर में जाना
D. वेबसाइट
Answer: B
ROM का पूर्ण रूप क्या है ?
A. Random Only Memory
B. Readable Only Memory
C. Random Only Memory
D. Read Only Memory
Answer: D 

No comments:

Post a Comment