Thursday, 3 March 2016

Computer Quiz for Banking Exams

1.कैसेट टेप से रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए कौन से तरीके का प्रयोग किया जाता है?
(1) डायरेक्ट  
(2) क्रमांगत
(3) रैंडम  
(4) उपरोक्त सभी 
(5) इनमें से कोई नहीं

2.कागज माध्यम पर पेन्सिल के निशान पहचानने वाला ऑप्टिकल इनपुट उपकरण कौन-सा है?
(1)  ओ.एम्.आर (OMR)
(2) पंच कार्ड रीडर (Punch card reader)
(3) ऑप्टिकल स्कैनर ( Optical scanner)
(4) मैग्नैटिक टेप (magnetic tape)
(5) इनमें से कोई नहीं
3.सी.पी.यू. का वह भाग जो प्रोग्राम निर्देशों को पहचानता है और उनके निष्पादन का निरिक्षण करता है?
(1) मेमोरी  
(2) रजिस्टर 
(3) कंट्रोल यूनिट 
(4) ए.एल.यू (ALU)
(5) इनमें से कोई नहीं
4.दो सिस्टम के बीच सामान्य रेखा क्या कहलाती है?
(1) इंटर डायरेक्शन  
(2) इंटरफ़ेस 
(3) सर्फेस  
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं 
(5) इनमें से कोई नहीं
5.बेसिक इनपुट/आउटपुट सिस्टम (BIOS) कहाँ संग्रहित होती है:
(1) आर.ए.एम् ( RAM)
(2) आर.ओ.एम् (ROM)
(3)सी.पी.यू. ( CPU) 
(4) हार्ड ड्राइव
(5) इनमें से कोई नहीं 
6.एक तार्किक क्रम में डाटा की व्यवस्था को क्या कहते हैं:
(1) सॉर्टिंग  
(2)क्लास्सिफायिंग
(3) रिप्रड्यूसिंग 
(4) समराइजिंग 
(5) इनमें से कोई नहीं
7.आधुनिक कंप्यूटर का जनक किसे कहते हैं?
(1) चार्ल्स बाबेज
(2) वॉन–नयूम्न 
(3) डेनिस रिचिस  
(4) ब्लाईस पास्कल 
(5) इनमें से कोई नहीं
8.____पंक्ति डाटा को प्राप्त करने और कंप्यूटर सिस्टम में डालने में सहायता करता है|
(1)सी.पी.यू. 
(2)इंटिग्रेटेड सर्किट
(3) इनपुट डिवाइस  
(4) मदर बोर्ड 
(5) इनमें से कोई नहीं
9.एक सी.पी.यू. में निम्नलिखित में से क्या होता है-
(1) कार्ड रीडर और एक प्रिंटिंग उपकरण 
(2)एनालिटिकल इंजन और एक कंट्रोल यूनिट
(3)एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
(4) एक अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट और कद रीडर
(5)इनमें से कोई नहीं
10.संगणना और तार्किक आपरेशनों से प्रदर्शन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया जाता है?
(1)आर.ए.एम( RAM)
(2) ए.एल.यू(ALU)
(3)रजिस्टर (Register)
(4) कंट्रोल यूनिट 
(5)इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1. (b)
2. (a)
3. (c)
4. (b)
5. (b)
6. (a)
7. (a)
8. (c)
9. (c)
10. (b)

No comments:

Post a Comment