Thursday, 3 March 2016

General Knowledge Quiz

1. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा है–
(A) FORTRAN (B) PASCAL
(C) COBOL (D) C++
2. किस भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉकूमेन्टेशन संभव है?
(A) FORTRAN (B) COBOL
(C) PASCAL (D) C++
3. FORTRAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को ‘नीवं का पत्थर’ कहा जाता है?
(A) C++ (B) BASIC
(C) COBOL (D) इनमें कोई नहीं
4. जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है–
(A) BASIC (B) FORTRAN
(C) COBOL (D) PASCAL
5. BASIC भाषा का प्रयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है?
(A) वाणिज्यिक कार्यों के लिए
(B) वैज्ञानिक गणना हेतु
(C) बच्चों को सिखाने हेतु
(D) प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु
उत्तर : 1. (C), 2. (B), 3. (B), 4. (B), 5. (D)

Computer Quiz for Banking Exams

1.कैसेट टेप से रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए कौन से तरीके का प्रयोग किया जाता है?
(1) डायरेक्ट  
(2) क्रमांगत
(3) रैंडम  
(4) उपरोक्त सभी 
(5) इनमें से कोई नहीं

2.कागज माध्यम पर पेन्सिल के निशान पहचानने वाला ऑप्टिकल इनपुट उपकरण कौन-सा है?
(1)  ओ.एम्.आर (OMR)
(2) पंच कार्ड रीडर (Punch card reader)
(3) ऑप्टिकल स्कैनर ( Optical scanner)
(4) मैग्नैटिक टेप (magnetic tape)
(5) इनमें से कोई नहीं
3.सी.पी.यू. का वह भाग जो प्रोग्राम निर्देशों को पहचानता है और उनके निष्पादन का निरिक्षण करता है?
(1) मेमोरी  
(2) रजिस्टर 
(3) कंट्रोल यूनिट 
(4) ए.एल.यू (ALU)
(5) इनमें से कोई नहीं
4.दो सिस्टम के बीच सामान्य रेखा क्या कहलाती है?
(1) इंटर डायरेक्शन  
(2) इंटरफ़ेस 
(3) सर्फेस  
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं 
(5) इनमें से कोई नहीं
5.बेसिक इनपुट/आउटपुट सिस्टम (BIOS) कहाँ संग्रहित होती है:
(1) आर.ए.एम् ( RAM)
(2) आर.ओ.एम् (ROM)
(3)सी.पी.यू. ( CPU) 
(4) हार्ड ड्राइव
(5) इनमें से कोई नहीं 
6.एक तार्किक क्रम में डाटा की व्यवस्था को क्या कहते हैं:
(1) सॉर्टिंग  
(2)क्लास्सिफायिंग
(3) रिप्रड्यूसिंग 
(4) समराइजिंग 
(5) इनमें से कोई नहीं
7.आधुनिक कंप्यूटर का जनक किसे कहते हैं?
(1) चार्ल्स बाबेज
(2) वॉन–नयूम्न 
(3) डेनिस रिचिस  
(4) ब्लाईस पास्कल 
(5) इनमें से कोई नहीं
8.____पंक्ति डाटा को प्राप्त करने और कंप्यूटर सिस्टम में डालने में सहायता करता है|
(1)सी.पी.यू. 
(2)इंटिग्रेटेड सर्किट
(3) इनपुट डिवाइस  
(4) मदर बोर्ड 
(5) इनमें से कोई नहीं
9.एक सी.पी.यू. में निम्नलिखित में से क्या होता है-
(1) कार्ड रीडर और एक प्रिंटिंग उपकरण 
(2)एनालिटिकल इंजन और एक कंट्रोल यूनिट
(3)एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
(4) एक अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट और कद रीडर
(5)इनमें से कोई नहीं
10.संगणना और तार्किक आपरेशनों से प्रदर्शन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया जाता है?
(1)आर.ए.एम( RAM)
(2) ए.एल.यू(ALU)
(3)रजिस्टर (Register)
(4) कंट्रोल यूनिट 
(5)इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1. (b)
2. (a)
3. (c)
4. (b)
5. (b)
6. (a)
7. (a)
8. (c)
9. (c)
10. (b)

Important Full Forms of Computer Terminology

1.) GOOGLE : Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth .
2.) YAHOO : Yet Another Hierarchical Officious Oracle .
3.) WINDOW : Wide Interactive Network Development for Office work Solution
4.) COMPUTER : Common Oriented Machine Particularly United and used under Technical and Educational Research.

All competitions examinations useful for critical computer question

Image result for computer image
1. सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई?
उत्तर : 1946 ई. में
2. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
उत्तर : आयरन ऑक्साइड
3. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है
उत्तर : बाइट
4. कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है?
उत्तर : चार्ल्स बेबेज
5. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है?
उत्तर : बिट
6. गूगल क्या है ?
उत्तर : सर्च इंजन
7. स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट है ?
उत्तर : टेरा बाइट
8. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे?
उत्तर : वैक्यूम ट्यूब
9. आठ लगातार बिटों की सीरिज को क्या कहा जाता है ?
उत्तर : बाइट
10. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?
उत्तर : प्राइमरी
11. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवायसों का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर : फ्लैश
12. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है?
उत्तर : जे. एस. किल्बी ने
13. कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है?
उत्तर : सी. पी. यू.
14. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है?
उत्तर : सी-ब्रेन
15. उस नेटवर्क टोपोलॅाजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं ?
उत्तर : मेश
16. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है?
उत्तर : टर्मिनल

Top ‪‎General Knowledge Question and Answers

● डॉ. डगलस इंजेलबार्ट (Dr. Douglas Engelbart) ने 1964 माउस का आविष्कार किया।
● प्रथम वेब साइट के निर्माण का श्रेय टिम बर्नस ली (Tim Berners Lee) को है। इन्हें World Wide Web का संस्थापक कहा जाता है।
● बिल गेट्स (Bill Gates) तथा पाल एलेन (Paul Allen) ने मिलकर 1975 में माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना की।
● बिल गेट्स की प्रसिद्ध पुस्तक 'The Road Ahead' 1995 में लिखी गई।
वर्तमान में वे "Bill and Melinda Gates Foundation" द्वारा सामाजिक कार्यों में लगे है।
● भारत के सबीर भाटिया (Sabeer Bhatia) ने फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल (Hotmail) को जन्म दिया।
● ब्लू टूथ एक बेतार तकनीक (Wireless Technology) है जिसके द्वारा मोबाइल फोन के जरिये कम दूरी में कम्प्यूटर और विभिन्न उपकरणों को जोड़ा जाता है।
● बैंकों में एटीएम (Automatic Teller Machine) वैन (WAN) का एक उदाहरण है।
● WiFi का अर्थ है Wireless Fidelity इसका प्रयोग बेतार तकनीक द्वारा कम्प्यूटर के दो उपकरणों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।
● WAP (Wireless Access Point) एक युक्ति है जो विभिन्न संचार माध्यमों को जोड़कर एक बेतार नेटवर्क बनाता है।
● कम्प्यूटर के Standby Mode में मॉनीटर तथा हार्ड डिस्क ऑफ हो जाता है ताकि कम उर्जा खपत हो। किसी भी बटन को दबाने या माउस क्लिक करने से कम्प्यूटर Standby Mode से बाहर आ जाता है।
● ऑप्टिकल माउस (Optical Mouse) में माउस पैड की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इसमें कोई घूमने वाला भाग नहीं होता।
● Hyper Text एक डाक्यूमेंट है जो उस वेब पेज को दूसरे डाक्यूमेंट के साथ जोड़ता है।
● Blog शब्द Weblog से बना है। Blog किसी व्यक्ति द्वारा निर्मित वेब साइट है जहां वह अपने विचार, अनुभव या जानकारी रख सकता है। इस वेब साइट को पढ़ने वाले अन्य व्यक्ति भी इस विषय पर अपनी टिप्पणी दे सकते हैं।

Interesting computer question and answer

1. दुनिया का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम?
उत्तर - IBM OS 360
2. ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रमुख उदाहरण क्या है?
उत्तर - लाइनक्स
3. सबसे पहला मिनी कंप्यूटर कब बनाया गया था?
उत्तर - 1965
4. ओपन सोर्स ऑपरेशन सिस्टम कौन सा है ?
उत्तर :- Linux
5. माइक्रोप्रोसेसरका आविष्कार किसने किया था?
उत्तर - Marcian E Huff
6. टैब एलाइनमेंट के कितने प्रकार होते हैं?
उत्तर - 5
7. वोलेटाइल मेमरी का एक प्रमुख उदाहरण है?
उत्तर - RAM
8. PASCAL लैंग्वेज के आविष्कार कौन थे?
उत्तर - Niklaus writh
9. C लैंग्वेज के खोजकर्ता कौन है ?
उत्तर :- डेनिस रिची
10. एमएस वर्ड में करेंट डेट डालने के लिए किन शॉर्टकट ‘कीज’ का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर - Alt+Shift+D
11. ई-मेल सेवा सर्वप्रथम किस प्रमुख कंपनी ने प्रारंभ की थी?
उत्तर - हॉटमेल
12. छोटे एप्लीकेशन प्रोग्राम, जो वेबपेज पर चलते हैं या एनिमेशन प्रोवाइड करते हैं, क्या कहलाते हैं?
उत्तर - फ्लैश
13. MOSAIC किसका उदाहरण है?
उत्तर - वेब ब्राउजर
14. BCD की फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर - Binary Coded Decimal
15. एमएस वर्ड में लाइन के बीच डबल स्पेसिंग देने के लिए किन शॉर्टकट ‘कीज’ का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर - Ctrl+2
16- Dos OS का आविष्कार किसने किया?
उत्तर - Tim Paterson
17- 1980 में किस कंपनी ने घरेलू उपयोग के लिए पर्सनल कंप्यूटर का निर्माण किया?
उत्तर - IBM
18. CGA की फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर - Colour Graphics Adapter
19. हेक्साडेसिमल नंबर सिस्टम का बेस क्या होता है?
उत्तर - 16

Microsoft Internet Explorer Keyboard Shortcuts

1. CTRL+B (Open the Organize Favorites dialog box)
2. CTRL+E (Open the Search bar)
3. CTRL+F (Start the Find utility)
4. CTRL+H (Open the History bar)
5. CTRL+I (Open the Favorites bar)
6. CTRL+L (Open the Open dialog box)
7. CTRL+N (Start another instance of the browser with the same Web address)
8. CTRL+O (Open the Open dialog box,the same as CTRL+L)
9. CTRL+P (Open the Print dialog box)
10. CTRL+R (Update the current Web page)
11. CTRL+W (Close the current window)